बसपा से कालपी विधानसभा अध्यक्ष बनाये गए राजेश गौतम

कालपी (जालौन) झांसी-चित्रकूट मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार की सहमति पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने वरिष्ठ नेता राजेश कुमार गौतम कालपी को कालपी विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार को जिताने तथा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया गया है। सोमवार को झांसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों डॉ वृजेश जाटव, रविकांत मौर्या, नरेश राठौर ने भी राजेश कुमार गौतम कालपी को बसपा का विधान सभा कालपी के अध्यक्ष मनोनीत करने पर सहमति जताई थी।
सोमवार को जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौधरी ने मनोयन पत्र सौंपते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार से अपेक्षा की है कि संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दे। इस मौके पर होरीलाल गौतम आटा सतीश चंद्र निषाद कृपा शंकर बॉस सतीश कुमार श्रीवास एनुल हसन मंसूरी,नियाज उल्ला खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।