दिव्यांगो ने मनाया दिव्यांगजन दिवस, बैठक कर सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

– दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड से समिति कराएगी लाभान्वित
– उपकरण एवम पेंशन के लिए समिति के कार्यालय में कराये पंजीयन
कोंच (जालौन) उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के तत्वाधान आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के शुभ अवसर पर समिति के गांधीनगर स्थित मुख्य कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक श्री गया प्रसाद अग्रवाल एवं संचालन अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने किया। समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा करते हुए दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने एवं शासन द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग जनों के हितार्थ लाभकारी योजनाओं को दिव्यांग जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक श्री गया प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि शासन से दिव्यांग जनों को यूडीआईडी कार्ड एवं सहायता उपकरण जैसी कई सारी योजनाएं संचालित हैं परंतु दिव्यांग जनों को सही से जानकारी ना होने के कारण उनको उसका लाभ नहीं मिल पाता, इसके लिए समिति द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जिन लोगों के यूडीआईडी कार्ड अब तक निर्गत नहीं हुए हैं उनको समिति के मुख्य कार्यालय पर आकर अपने दस्तावेज जमा करके यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। साथ ही जिन दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र इत्यादि की आवश्यकता हो वह भी अपना रजिस्ट्रेशन समिति के कार्यालय पर आकर करवा सकते हैं जोकि पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।
संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने बताया कि जिन दिव्यांग जनों के आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड नहीं बने हैं वह भी अपने ओरिजिनल दस्तावेज लेकर समिति के मुख्य कार्यालय पर जमा करवा दें और अपनी केवाईसी करवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं दिव्यांग जनों के लिए यह पूरी तरह से निशुल्क रहेगा और किसी भी प्रकार की कोई शुल्क किसी को देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आवेदक के पास लाल राशन कार्ड या पीएमजी लेटर होना अनिवार्य है, तथा श्रमिक कार्ड हेतु आवेदक की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य रहनी चाहिए व आधार कार्ड एवं बैंक में खाता होना आवश्यक है।
अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने बताया की भारत सरकार की बायोश्री योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए छड़ी, चश्मा, कान की मशीन इत्यादि का भी पंजीकरण संस्था निशुल्क करवा रही है जिसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास, आय प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है साथ ही वह दिव्यांगजन जिनकी पेंशन अब तक नही बनी है वह भी अपना विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक में एक खाता, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि कागजात किसी भी कार्य दिवस में संस्था के कार्यालय में आकर जमा करके अपना निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। परमाल सिंह सुनाया एवम सन्तोष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार को प्रदेश के गम्भीर रूप से दिव्यांगजन की पेंशन राशि पांच सौ से बढ़ाकर तीन हजार प्रतिमाह करनी चाहिए वर्तमान में मिलने वाली पेंशन से दिव्यांगजन का गुजारा सम्भव नही हो पा रहा है। इस अवसर पर तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।