शिक्षकों की समस्याओं के लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा सात सूत्री ज्ञापन

उरई (जालौन) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 शाखा जनपद जालौन (प्राथमिक संवर्ग) का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव से मिला व सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की लम्बित समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली पाठ्य पुस्तकों व कार्य पुस्तिकाओं की शत-प्रतिशत आपूर्ति अभी तक नहीं कराई गई है। जिससे विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। अवशेष पाठ्य पुस्तकें शीघ्र भेजी जाएं। बीएसए द्वारा शीघ्र पुस्तकें विद्यालय तक पहुँचाने का आश्वासन दिया गया। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अतिशीघ्र तैयार कराकर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। बीएसए द्वारा दिसम्बर अंत तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। आपके द्वारा संगठन की मांग पर अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन बहाल कर दिए गए हैं। जिसके लिए बीएसए का आभार व्यक्त करता है। परन्तु कुछ शिक्षक शिक्षिकाओ, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन/मानदेय अभी भी अवरुद्ध हैं। अनुपस्थित दिवस का अवकाश स्वीकृत करते हुए उनके भी वेतन शीघ्र बहाल किये जायें, जिससे उनको देय बोनस का ससमय भुगतान हो सके। बीएसए द्वारा शीघ्र वेतन/मानदेय बहाल करने का आश्वासन दिया गया। कुछ शिक्षक व शिक्षिकाओं की स्थाई एवं अस्थाई वेतन वृद्धि रुकी है व कुछ शिक्षक व शिक्षिकाओं को विद्यालय देरी से पहुंचने या किसी कारण से विद्यालय समय समाप्ति से पूर्व विद्यालय छोड़ने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है, उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए वेतन वृद्धि बहाल की जाए व प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपित की जाए। बीएसए द्वारा शीघ्र वेतनवृद्धि बहाल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व प्रतिकूल प्रविष्ठि विलोपित करने का आश्वासन दिया गया। मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत उपलब्ध कराए जाने वाली कन्वर्जन कॉस्ट व फल की ग्रांट शासन द्वारा जनपद स्तर पर भेजे जाने के उपरान्त भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की लापरवाही के कारण आपके द्वारा दी गयी चेतावनी के बावजूद विलम्ब से उपभोग भेजने के कारण तीन-तीन माह विलंब से विद्यालयों को प्राप्त हो पाती है जिससे एमडीएम का सुचारू व गुणवत्तापूर्ण संचालन प्रभावित होता है। उक्त सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। बीएसए द्वारा इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने व समस्य से धनराशि भेजने का आश्वासन दिया गया। मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश आवेदनों को दो दिवस से अधिक लम्बित न रखने के सख्त निर्देशों के बावजूद विकासखंड स्तर पर जान बूझकर लंबित रखकर शिक्षक/शिक्षिकाओं के शोषण का प्रयास किया जाता है। इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की जाए। बीएसए द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है। प्रा0 वि0 प्रतापुरा, विकासखंड जालौन में कार्यरत शिक्षिका हसीना खातून की सेवा पुस्तिका कार्यालय की लापरवाही के कारण गुम हो गयी थी, जिसकी जांच की मांग संगठन द्वारा की गई थी, तदोपरान्त बीएसए द्वारा नवीन सर्विस बुक बनाने के निर्देश दिए गए थे, परन्तु अभी तक नवीन सर्विस बुक नहीं बनाई गयी है, जिसके वजह से वह चयन वेतनमान हेतु आवेदन नहीं कर पा रहीं है, उक्त शिक्षिका की नवीन सर्विस बुक अतिशीघ्र तैयार कराई जाए। बीएसए द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सर्विस बुक से सेवा सत्यापित कराते हुए चयन वेतनमान की कार्यवाही पूर्ण करने का आश्वसान दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष इनाम उल्ला अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज बाथम, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष कुठौंद अनुज भदौरिया, ब्लॉक महामंत्री कुठौंद रविकांत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ शक्ति सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नदीगांव दशरथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कदौरा चंद्रपाल, अनूप निगम, गोमती देवी, श्रीबाबू , आदर्श तिवारी, विवेक नारायण पाल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।