नगर में सड़क सौंदर्यीकरण में बरती जा रही है घोर लापरवाही

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बे में कराए जाने वाले अधिकांश कामों में लीपापोती के आरोप लगते रहने का चलन बन गया है। कस्बे में हो रहे सड़क सौंदर्यीकरण कार्य में जमकर लापरवाही बरते जाने के आरोप लग रहे हैं और पालिका के जिम्मेदार लोग आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा बीते कुछ माह पूर्व नगर की डामरीकृत सड़कों पर लेपन कार्य कराया गया था। अब सड़क दोनों साइड में सफेद रंग की पट्टी बनवाई जा रही है। राज्य वित्त के करीब 17 लाख रुपए की धनराशि से सड़क के दोनों तरफ सफेद रंग की पट्टी बनाए जाने के साथ ही ब्रेकर व रात्रि के समय ब्रेकर व सड़क की दोनों साइड आसानी से नजर आने हेतु रेडियम लगाने का कार्य प्रस्तावित है। फिलहाल इस समय सफेद रंग की जो पट्टी बनायी जा रही है उसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है। किसी व्यक्ति के घर के सामने अगर बिल्डिंग मेटेरियल डला हुआ है तो उस जगह को छोड़कर आगे से सफेद पट्टी बनाई जा रही है जिससे वह थोड़ी सी जगह छूट जा रही है। इससे पट्टी की सुंदरता भी गायब हो रही है। रात के अंधेरे में उक्त कार्य होने से घरों के बाहर बाइक व चौपहिया वाहन खड़े होने के चलते उस जगह पर भी पट्टी बनाने से छोड़ दी जा रही है। कई स्थानों पर तो पट्टी अपनी सीधी लाइन खोकर यहां वहां भागती हुई नजर आ रही है लेकिन पालिका के जिम्मेदार लोग आंखों पर पट्टी बांधे हुए है। इस संदर्भ में एसडीएम रामकुमार का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था। मामला आया है तो इसकी जांच कराकर ठीक तरह से कार्य पूर्ण कराया जायेगा।