कृषि तकनीकि हेतु किसानों का शैक्षणिक भ्रमण वाहन को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा प्रायोजित कृषि तकनीकी हेतु किसानों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड के सहयोग से विकास खण्ड कदौरा के ग्राम काशीरामपुर, सुरहती, सुजानपुर, देवपुरा, नाका, कठपुरवा आदि गांव के किसान क्लब व एफपीओ के 25 सदस्यों को केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र व कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के लिये शैक्षणिक भ्रमण करने हेतु तकनीकि ज्ञान को प्राप्त करने के लिये व अपनी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसानों को भ्रमण कराया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई कृषि के क्षेत्रा में तकनीकि ज्ञान प्राप्त करके अपनी खेती में तकनीकि तरीके से फसल का उत्पादन करे और अपनी आय को दोगुना करें। इस मौके पर डीडीएम नावार्ड प्रकाश कुमार, मानव विकास समाज सेवा समिति के सचिव राजेश सिंह, संस्था कोऑर्डिनेटर शिवकुमार तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।