थाना हो या ऑफिस, समस्या ग्रस्त लोग किसी भी समय बेझिझक मिलें : शाहिदा नसरीन

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच के सर्किल ऑफिसर रहे राहुल पांडे का तबादला माधौगढ़ हो जाने के बाद नई सीओ शाहिदा नसरीन ने गुरुवार को माधौगढ़ से कोंच आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों की क्लास लगा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम जनता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। थाना हो या उनका ऑफिस, समस्या ग्रस्त लोग किसी भी समय बेझिझक मिलें और अपनी समस्या बताएं।
अपराध नियंत्रण की दृष्टि से पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा सर्किल ऑफिसरों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए माधौगढ़ और कोंच सीओ की आपस में अदला बदली की थी। कोंच की नई शाहिदा नसरीन ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया और पुलिसिंग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं, कहा कि कोंच क्षेत्र में कोई भी गलत कार्य किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। मूल रूप से जनपद कुशीनगर की निवासी शाहिदा नसरीन 2016 बैच की पीपीएस अधिकारी ने कहा, गलत कामों में लिप्त लोगों पर कानून का डंडा चलेगा और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को प्राथमिकता पर देखा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, महिला उत्पीड़न, छेड़खानी आदि मामलों को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने की बात कही। नवागंतुक सीओ ने कहा कि रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में सुख शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में समाज के गणमान्य नागरिकों व आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सकारात्मक सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा।