पाहुलाल देवालय में दीपक जलाकर झांसी की रानी का जन्मोत्सव मनाया गया

कालपी (जालौन) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रानी बढ़ी कालपी आयी कर सौ मील निरंतर पार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर पाहुलाल देवालय जहां झांसी की रानी जहां 5 अप्रैल 1858 से लेकर 22 मई 1858 तक रूकी थी। उसी स्थल पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डा0 अरूण मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दीपोत्सव में भाग लेकर उन्हे किया।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उ0 प्र0 के पूर्व अध्यक्ष एंव क्षेत्र के पूर्व विधायक डा0 अरूण मेहरोत्रा ने कहाकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष पाहुलाल देवालय में जहॉ झांसी की महारानी ने अपना आवास बनाकर गुप्त रूप से 5 अप्रैल 1858 से 22 मई 1858 तक रूकी थी तथा बाद में अंग्रेजों को जानकारी मिली तो मन्दिर में आक्रमण कर तोड़फोड़ की थी। इस देवालय में आज भी रानी की यादे ताजा है तथा मेरे इस पैतृक मन्दिर मे हर वर्ष झांसी की रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है आज भी उसी क्रम में सैकडों तेल के दीपक जलाये गये। इस दौरान डा0 अरूण मेहरोत्रा, डा0 सीमा मेहरोत्रा, आशुतोष मिश्रा, राजू पाठक, अरूण पुरवार, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, आनन्द दीक्षित, डा0 प्रदीप गुप्ता, रामजी रामसखा, उमाकान्त तिवारी, रवि यादव, लालू सिंह, सन्दीप साहू, हितेंद्र सिंह सेंगर, मनमोहन चौरसिया, कल्लू पोरवाल, अश्वनी, राहुल, राम आदर्श मेहरोत्रा, आकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।