अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम दादनपुर में महिला की हुई हत्या का एसपी ने किया खुलासा

उरई (जालौन) विगत दिनों ग्राम दादनपुर में हुई हत्या की छानबीन में लगी गोहन पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर हत्यारोपी अभियुक्त को आलाकत्ल सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसका पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कार्यालय में खुलासा किया।
बताते चले कि थाना गोहन क्षेत्र के ग्राम दादनपुर में लगभग एक सप्ताह पहले महिला की हत्या की गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हत्यारोपी की धरपकड करने में जुटी पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर हत्यारोपी नथू पुत्र विजय सिंह ग्राम दादनपुर को एक अदद आलाकत्ल कुल्हाडी के साथ गिरफ्तार कर लिया जो मृतक महिला ननकी देवी का ही पति हैं पूछतांछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरी पत्नी व मेरे बीच अनबन चल रही थी। 9 नवम्बर 2021 को मेरी पत्नी मुझे बिना बताये कहीं जा रही थी जिसमें गांव के बाहर सडक पर मैने उसे जाने से रोका परन्तु वह नही मानी और दोनों में विवाद होने लगा इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और और मेरे हाथ में पूर्व से कुल्हाड़ी थी जिससे मैने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाडी मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मैंने वह कुुल्हाडी अपने गांव के पास अमोल सिंह के खेत के बीच में बचतेे बचाते बाहर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लियां गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार थाना गोहन, उप निरीक्षक रामवीर सिंह थाना गोहन, का. अक्षय कुमार थाना गोहन, का0 संजय कुमार, आरक्षी चालक तुलाराम थाना गोहन आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button