उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

थोड़ी ही बारिश में यहां बन जाता है तालाब

उरई। जहां स्वच्छता भारत अभियान के अंतर्गत लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए जाते हैं लेकिन उन पैसों का सही मायने में कितना उपयोग होता है यह तो सरकार ही जानती है या उनके द्वारा बैठाए गए जनप्रतिनिधियों को ही पता होता होगा। लेकिन इस स्वच्छता अभियान में सरकारी महकमा इतना मद मस्त है कि वह अपने सभी आंकड़े सिर्फ कोरे कागजों पर ही उतार देता है। जोकि हकीकत में कुछ और ही होता है।

आज हम बात करते हैं जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई नगर की जहां पर नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका तो है लेकिन उसके द्वारा नगर में साफ और स्वच्छ माहौल बिल्कुल दिखाई नहीं देता। आपको बता दें कि नगर के मुख्य चौराहों में से एक अंबेडकर चौराहा जिससे राजेंद्र नगर बंबी रोड होते हुए करमेर रोड के लिए जाया जाता है लेकिन अंबेडकर चौराहे से इसी रोड पर विंध्यवासिनी मंदिर तक का क्षेत्र इतना बदबूदार और उबर खबड़ है कि अगर आप नए दो पहिया वाहन चालक हैं तो आप अवश्य ही चोटिल हो जाएंगे। क्योंकि यहाँ की सीसी रोड पूर्णतः उखड़ चुकी है और हल्की सी बारिश में यह रोड किसी तालाब की भांति दिखने लगती है और यहीं से मजबूरन मोहल्लावासी को गुजरना पड़ता हैं जिससे उन्हें आने जाने में बहुत परेशानी होती है। जब यहाँ जल भराव हो जाता है तो यहां से पैदल निकलना नामुमकिन हो जाता है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका एवं माननीय सदर विधायक को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे मोहल्लेवासियों में काफी नाराजगी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button