दो दिन से लापता युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी

कोंच (पी.डी. रिछारिया) कोतवाली क्षेत्र में काली माता मंदिर के पीछे से निकली नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11 बजे काली माता मंदिर के पीछे निकली नहर में किसानों ने एक शव उतराता देख इसकी सूचना फौरन ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, चौकी प्रभारी मदनपाल, दरोगा सर्वेश कुमार, नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शिनाख्त में उक्त शव की पहचान 33 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र लाल सिंह कुशवाहा निवासी छोटी दोहर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक चतुर सिंह दो दिन पहले एक सड़क हादसे के दौरान नहर में डूब गया था और हादसे में बाइक सवार उसका एक साथी घायल हो गया था। वहीं इलाज के दौरान उस घायल व्यक्ति ने बताया था कि चतुर सिंह उसे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया है, लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि चतुर सिंह नहर में डूब गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आशंका देख गोताखोरों की मदद से नहर के पानी में चतुर सिंह को काफी खोजा गया लेकिन झाड़ियों के जंजाल के कारण उसे बरामद नहीं किया जा सका था। शनिवार को उसका शव नहर के पानी में उतराता हुआ मिला है।