उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

छठ पूजा पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर की प्रार्थना

उरई (जालौन) शहर के जेल रोड स्थित रामकुंड मैदान में चार दिवसीय छठ के तीसरे दिन बुधवार की शाम अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर श्रृद्धालु महिला एवं पुरुषों ने प्रार्थना की। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान नवविवाहितों में अलग ही कुछ उत्साह देखा गया। गुरुवार को उगते हुए सूर्य की पूजा के साथ चार दिवसीय वृत का समापन हो जायेगा। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय साहनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि भगवान सूर्य और भगवती शक्ति की उपासना का पर्व छठ पूजा मनाया जाता है।इसमें उगते और अस्त होते सूर्य की पूजा अर्चना की जाती है जो हमें सभी के प्रति उदारता बरतने और सम्मान देने का संदेश देता है। श्रद्धालु सुमन ने बताया कि भारतीय संस्कृति में यह पर्व अलग महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि बिहार और पूर्वाचल में यह वृत बड़ी अच्छी तरह से मनाया जाता है अब तो यहां भी छठ पूजा के लिए बिहारी समाज के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी पूरी श्रृद्धा के साथ भाग लेते है।बताया जाता है कि यह पर्व कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक चलता है। यह पर्व धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष प्रदान करने वाला पर्व है। छठ पूजा के मौके पर मौजूद हर्षिता का कहना है कि इस पर्व के मनाने से घर में खुशहाली आती है। छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय साहनी, डॉ. राजीव सिंह, संजीव साहनी, खुशहाल, स्वेता, हरीश का कहना है कि भगवान सूर्य प्रत्यक्ष देवता है। इस दौरान पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी उर्मिला सोनकर, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभय सिंह, के. एम. तिवारी, अंकित तिवारी, जुगल किशोर, दीनानाथ तिवारी, भगत सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button