काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की मुख्यधारा में सहभागिता करें स्थानीय किसान : राजवीर सिंह जादौन

कोंच (पी.डी. रिछारिया) भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बुधवार को नवीन कृषि मंडी स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन की धार तेज करने के लिए स्थानीय किसान अपनी सहभागिता बढाएं।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन की अध्यक्षता में आयोजित की गई मासिक पंचायत में क्षेत्रीय किसानों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण हेतु एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन सौंपा। पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष जादौन ने उपस्थित किसानों से आगामी 22 नवंबर को राजधानी लखनऊ में आयोजित संगठन की महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया और कृषि कानूनों को लेकर देश भर में जारी आंदोलन में स्थानीय किसानों की सहभागिता को लेकर चर्चा की। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में तहसील क्षेत्र के ऐसे सभी नलकूप जो विद्युत अथवा यांत्रिक दोष के कारण खराब पड़े हुए हैं, को खेतों में फसलों की सिंचाई कार्य से पहले ठीक कराए जाने, अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए जिन गांवों में अभी तक गौशाला का संचालन नहीं हो सका उन गांवों में अविलंब गौशाला का संचालन कराए जाने, ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती बंद कर 22 घंटे आपूर्ति किए जाने, खेतों में झूलती विद्युत लाइन व झुके हुए पोल दुरुस्त कराए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि गौशाला संचालन के मामले में अगर हीलाहवाली बरती गई तो तहसील मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. पीडी निरंजन समेत दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।