उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
एक सप्ताह में ऋण वितरण की कार्रवाई पूरी करें बैंक प्रबंधक

कोंच (पीडी रिछारिया) सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाने के उद्देश्य से ब्लॉक लेविल बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें ऋण के लिए किए गए आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई।
विकास खंड सभागार आयोजित हुई बीएलबीसी की बैठक में लाभार्थियों की ओर से ऋण पाने के लिए बैंकों में जमा किए गए 303 आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम कुमार गुप्ता ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वह लाभार्थियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करें ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें। सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल स्वरोजगार योजना, अंबेडकर योजना, पशु पालन एवं कृषि योजना सहित स्वयं सहायता समूहों द्वारा मांगे गए ऋण की बैठक में लाभार्थी बार समीक्षा की गई। एलडीएम ने सभी शाखा प्रबंधकों को एक सप्ताह का समय लाभार्थियों को ऋण वितरण के लिए दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी योजनाओं पर व्याज की सबसे न्यूनतम दर 7 प्रतिशत है। जरूरतमंद और पात्र लाभार्थी आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार, शिवेंद्र शर्मा, प्रशांत कुमार, ज्ञानेंद्र राजपूत, अभिनेष गोयल, प्रवेश कुमार, सुशील कुमार, राधेकृष्ण यादव, रोहित अग्रवाल सहित कई बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।