जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेनू यादव ने न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का फीता काटकर किया उद्घाटन

उरई (जालौन) जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना के निर्देशन में आज जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा फीता काटकर हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने बताया कि वैवाहिक विवादों के समाधान हेतु “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत प्री-लिटिगेशन विशेष लोकअदालत का आयोजन कराया जायेगा। इसमें ऐसे वैवाहिक विवादों को स्वीकार किया जायेगा, जिनमें पति-पत्नी के मध्य किसी भी कारण से कोई विवाद उत्पन्न हुआ हो। ऐसे विवादों के समाधान हेतु पति-पत्नी में से कोई अथवा उनका नजदीकी रिश्तेदार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समिति कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दे सकता है। प्रार्थना-पत्र में दोंनो पक्षों का नाम पता उनका फोन नम्बर विवाद का संक्षिप्त विवरण एवं फोटोग्राफ पहचान पत्र सहित देना होगा। मामले के समाधान हेतु प्रार्थना-पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित पीठ को भेज दिया जायेगा। पीड़ित वादकारी पति-पत्नी इस हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करके विधिक परामर्श एवं सहायता ले सकते हैं तथा प्रारम्भिक स्तर पर ही अपने मामले के निस्तारण हेतु यहां प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं। इस हेल्प डेस्क पर पराविधिक स्वयंसेवकों की चक्रीय अनुक्रम में डयूटी लगायी जायेगी। यहां महिला पैनल अधिवक्ता और परामर्शदाताओं से भी विधिक सहयोग वादकारियों को प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजीव खरे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक अश्वनी कुमार मिश्र, स्थायी लोकअदालत सदस्य श्री सुन्दरलाल एवं श्री रामबाबू केवट, डीईओ दीपक नरायण, पीएलवी करन सिंह यादव एवं इरफान मंसूरी आदि उपस्थित रहे।