पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लाखों रुपए की लूट का किया खुलासा

उरई (जालौन) विगत 28 अक्टूबर 2021 को दीपक कुमार गौर पुत्र रामप्रकाश गौर निवासी ग्राम चादौंख थाना मिहोना जनपद भिण्ड ने तहरीर देकर बताया कि मोटरसाइकिल से अपने सेल्समैन दिनेश यादव पुत्र भगवती प्रसाद के साथ पेट्रोल पंप से बिक्री का 19 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए एसबीआई बैंक माधौगढ़ जाते समय रास्ते में सफेद कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उन्हें गिराकर बैग छीना, जिसका विरोध करने पर तमंचा दिखाकर रुपए से भरे बैग को छीन कर भाग जाने के संबंध में स्थानीय थाने में 3 लोगों के विरुद्ध लूट का मामला पंजीकृत कराया गया।
जिसके संबंध में उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा पैसे लूटने के मामले में वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी एवं लूटे गए माल की बरामदगी हेतु स्पेशल टीमों को गठित कर अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में स्पेशल टीमों को लगाया गया था जिसका आज सफल अनावरण करते हुए लूट करने वाले 7 अभियुक्त गण को लूट के माल अवैध असलहा एवं कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त फोर्ड फिएस्टा कार के साथ मुखबिर के सूचना के आधार पर 29 अक्टूबर को पहुंज नदी के किनारे महोई गांव के जंगलों से सुबह करीब 7 बजे गिरफ्तार किया गया।
जिसमें पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि 28 अक्टूबर को गोपालपुरा पुल के पहले भिंड की तरफ हम लोगों ने रेकी करके अंकुर फिलिंग स्टेशन के मैनेजर व सेल्समैन से तमंचा दिखाकर बैग में भरे लगभग 19 लाख रुपए छीनकर भिंड की तरफ भाग गए थे। गिरफ्तार हुए अभियुक्तगणों में नैतिक यादव, संजीव कुमार, राजेंद्र शर्मा उर्फ लला, विकास, आकाश, सूरज सिंह भूरे उर्फ जितेंद्र सिंह हैं। इनकी गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त गणों से लूटे गए लगभग 19 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, फोर्ड फिएस्टा कार एमपी 09 सीई 2270, एक मोबाइल एवं तीन आदत तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजय कुमार अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना माधौगढ़, सभाजीत मिश्रा प्रभारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस, जितेंद्र कुमार सिंह निरीक्षक क्राइम ब्रांच, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ, योगेश पाठक, राजकुमार, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव, हेड कांस्टेबल श्री राम प्रजापति, हेड कांस्टेबल मनोज सोनकर, कॉन्स्टेबल अभिलाख, कांस्टेबल विपिन कुमार, गौरव बाजपेई, जगदीश चंद्र, कर्मवीर, रोहित सिंह रावत, विनय प्रताप सिंह, शैलेंद्र चौहान, रवि भदौरिया, आरक्षी चालक पुनीत कुमार, कांस्टेबल आकाश कुमार राहुल कुमार, कांस्टेबल चालक रहीश मौजूद रहे। इस सराहनीय कार्य के लिए घटनाक्रम का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक लाख एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।