सामाजिक विद्रूपताओं को उजागर करने में कारगर हैं नुक्कड़ नाटक : सतनाम सिंह

कोंच/जालौन। सांस्कृतिक आंदोलनों के लिए जानी जाने वाली संस्था भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के तत्वाधान में यहां अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में चल रही बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में मंगलवार को बाल रंगकर्मियों ने अपनी शानदार और प्रभावोत्पादक प्रस्तुतियों से वहां पहुंचे अतिथियों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सतनाम सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक विकृतियों पर कुठाराघात करने में इप्टा के नुक्कड़ नाटक पूरी तरह सक्षम हैं। इनके माध्यम से सामाजिक विद्रूपताओं को बहुत ही कारगर ढंग से उकेरा जा सकता है। ये न केवल प्रभावी बल्कि आम जन मानस के मन मस्तिष्क को भी झकझोर कर रख देते हैं, यही इनकी सार्थकता है।
वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा, इप्टा जिस तरह से अपनी इलाकाई संस्कृति के इर्द-गिर्द रहकर नाटक या लघु नाटिकाओं व नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से आम आदमी के सरोकारों की बात करता है वह श्लाघनीय है। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक भी राजनीति में फैली गंदगी की सही तस्वीर जनता के सामने रखने में बहुत कारगर हैं। विशिष्ट अतिथियों डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, मंत्री तरुण निरंजन, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र यादव, विवेक द्विवेदी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश आदि ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बाल रंगकर्मी आगे चल कर निश्चित रूप से अपने उस ध्येय में सफल सिद्ध होंगे जिसे लेकर उनमें सीखने की ललक पैदा हुई है। इप्टा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल वैद ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया, संचालन ट्रिंकल राठौर ने किया।