बीहड़ क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अध्यापकों ने की बैठक

रामपुरा (जालौन) बीआरसी रामपुरा के अन्तर्गत अध्यापकों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिये अपनी राय दी। बीहड़ क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर किस प्रकार नीचे जा रहा है। इस पर अध्यापकों ने बताया कि इसका अहम कारण कहीं ना कही संसाधनों का भी अभाव होना पाया जाता है। कोरोना काल के दौरान भी शिक्षा का क्षेत्र शून्य पड़ गया। सरकार ने इस पर प्रयासरत होते हुए ऑनलाइन शिक्षा मुहायै करायी ताकि शिक्षा पर गहरा प्रभाव न पड़े। लेकिन बीहड़ क्षेत्र में इंटरनेट सुविधाओं के अतरिक्त गरीब परिवार के होने के कारण बच्चों के पास एन्डरॉइड फोन उपलब्ध न हो सके जिससे उनकी शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ गया तो वही अध्यापकों ने यह भी चस्पा किया कि बच्चों को अच्छा माहौल तैयार करने के लिये खेल कूद से लेकर बहतर माहौल की आवश्यकता है व एक अच्छा अध्यापक ही बच्चों में रुचि ला सकता है बीआरसी रामपुरा में तैनात एबीएसए ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने कहा कि बच्चों में बहतर शिक्षा का माहौल तैयार करने के अध्यापकों के साथ बैठक व प्रशिक्षण कराया जाता है किस प्रकार बच्चों में शिक्षा की रुचि अनुग्रहीत होने के साथ ही साथ एक बहतर महौल में बच्चे ढल सकें तो वहीं यदि देखा जाये तो आने वाले भविष्य को बच्चों में ही तरासा जाता है। इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, सुनील दत्त चौधरी, शायरा बानो, प्रशांत त्रिपाठी, नरपाल सिंह, नागेंद्र विक्रम, विवेक कुमार, गंगा प्रसाद, गुड्डू पाल, मंगल सिंह, पुष्कर सोनी, अन्नत पाल, उदय निरंजन अन्य अध्यापक मौजूद रहे।