ग्राम सदुपुरा में भव्य कलश यात्रा निकालकर 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

सिरसा कलार। सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम सदुपुरा में कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ महायज्ञ किया गया। श्री श्री 108 श्री शंकर दास महाराज करनखेरा की अध्यक्षता में 11 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन पंचवटी आश्रम सदुपुरा में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा 3 जुलाई को 2021 को निकाली गई। जिसकी पूर्णाहुति एवं भंडारा 10 जुलाई 2021 को है
जिसके कथावाचक आचार्य पं0 श्री शिवम नगायच जी श्री धाम वृंदावन यज्ञाचार्य डॉ. पं0 श्री नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी (पीएचडी) अजीतमल परीक्षत श्री जयनारायण उपाध्याय, यज्ञपति कमलेश तिवारी, लल्लूराम दुबे, सुरेश कुमार पांडे, राधेश्याम उपाध्याय, विनोद तिवारी, राजेंद्र दुबे, ओम प्रकाश गुप्ता, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, रघुनाथ पाल, भारत सिंह गुर्जर, प्रताप विश्वकर्मा, भव्य श्री रामलीला का भी आयोजन किया गया है मंडलाधीश श्री सुरेंद्र आचार्य जी खरुसा द्वारा आयोजित किया जा रहा है सहयोगी कार्यकर्ता, हरनारायण पांडे, दिनेश उपाध्याय, रविंद्र गुर्जर, रामखेल साहू, मुन्ना गुर्जर, शैलेंद्र तिवारी प्रधान पति, चुन्नू दुबे, काजू नाई, अरबिन्द पांडे, किशन प्रजापत प्रायाग पांडे,असुतोष उपाध्याय, हरि तिवारी सहयोगी ग्राम हथना बुजुर्ग, हथना खुर्द, नगरी, नगरा, अटरा कला, गुपलापुर, सी़गेपुर एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।