अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हत्या के मामले में रामपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उरई (जालौन) थाना रामपुरा पुलिस टीम द्वारा 27 सितंबर को रामपुरा क्षेत्र के जंगल में 15 वर्ष की लड़के की लाश मिलने की घटना का एसपी द्वारा खुलासा किया गया आरोपी को हत्या में प्रयुक्त लाठी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त खुलासे में एसपी रवि कुमार द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता हरि सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी भिटौरा थाना रामपुरा ने तहरीर दी की अभियुक्त द्वारा उसके बेटे आशीष उम्र 15 वर्ष को लाठी से मार कर हत्या करके शव को जंगल के नाले में भरे पानी में फेंक देना की शिकायत की थी जिस के संबंध में रामपुरा में मुकदमा मुकदमा सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र चतुर सिंह भिटौरा पर पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के कुशल नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम को लगाया गया था। जिसके बाद अत्यंत परिश्रमक पूर्वक कार्य करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्त को थाना रामपुरा के जगम्मनपुर तिराहे के आगे पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार किया गया साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, कां० सुनील कुमार, कां० हरेंद्र प्रताप सिंह एवं आरक्षी चालक बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button