मानवता की सेवा करने की भूख पैदा करें विद्यार्थी : भगवत प्रसाद पटेल

– सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभा का हुआ उत्कृष्ट प्रदर्शन
उरई (जालौन)। मुस्कान इंस्टीट्यूट में चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में भावुकता उभर आई। इस दौरान उन्हें अतिथियों से कर्तव्य और अनुशासन के साथ जिंदगी के पथ पर चलने की सीख मिली।
https://youtu.be/6vXmgODzmZk
सरस्वती पूजन के बाद एएनएम और जीएनएम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि छात्र छात्राओं ने यहां पर जो ज्ञान प्राप्त किया है, उसका अब बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करने का प्रयास रहे। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करने की भूख पैदा की जाए। यह गुण ही उनके जॉब का असली परिणाम साबित होगा।
वरिष्ठ जिला कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में जो प्राकृतिक बदलाव आए हैं, इसमें चिकित्सा क्षेत्र की भूमिका बहुत बदल गई है। विद्यार्थी अपडेट रहें। इसका लाभ भविष्य निर्माण में अवश्य मिलेगा। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. अंकुर शुक्ला ने कहा कि यादें कभी हंसाती हैं तो रुलाती भी हैं। छात्र जीवन के रिश्ते जीवन भर काम आते हैं।
इसके पूर्व विद्यार्थियों की ओर से कई विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा की छाप छोड़ी। प्रिया रावत ने ‘जिंदगी के सफर में जो गुजर जाते हैं’ गीत गाया। शिवांगी ने अपने टीचर की नकल को उतार कर माहौल को हल्का – फुल्का किया। कई विद्यार्थियों ने मिले टास्क के तहत जोक और नृत्य प्रस्तुत किया। यादों को महत्वपूर्ण बनाते हुए जूनियर छात्रों की ओर से अपने सीनियरों को माला पहनाकर उनके हाथों केक कटवाया। अंत में अतिथियों को मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र शुक्ला की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्तंभकार केपी सिंह, डा. श्रीकांत तिवारी, डा. सुजान सिंह, डा. अरविंद श्रीवास्तव, पूनम चौधरी, कुलदीप धाकड़, दीपा कुशवाहा, रीना तिवारी, विजय तिवारी, आयुषी श्रीवास्तव के अलावा सीनियरों में शिवांगी, प्रिया, प्रकांक्षा, रूबी, हिना, दीक्षा और जूनियर विद्यार्थियों में अंशिका थीं संचालन की भूमिका को बेहतर ढंग से अंशिका और अंजलि ने निभाया।