उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पंचायत उप चुनाव ! नाम वापिसी के बाद आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

कोंच (पी.डी. रिछारिया)पंचायत उपचुनाव में सोमवार को नाम बापिसी के दिन कूंड़ा ग्राम पंचायत प्रधान पद हेतु सरला देवी ने अपना नामांकन पत्र बापिस ले लिया है जिसके बाद अब पुष्पा देवी एवं मीनू देवी के मध्य सीधा मुकाबला होगा। पुष्पा देवी को अनाज ओसाता किसान व मीनू देवी को इमली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वहीं नदीगांव खंड विकास की ग्राम पंचायत कुदइया में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु शिवकुमार व शिब्बू ने अपने नाम बापिस ले लिए हैं, जिसके बाद अब गोविंददास, राधाकृष्ण व रामशरण के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला होगा। गोविंददास को अनार, राधाकृष्ण को अलाव आदमी व रामशरण को अंगूठी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। पंचायत चुनाव में कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत कूंड़ा की निर्वाचित महिला प्रधान मैदा देवी का कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने व नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत कुदइया के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुशवाहा का बीमारी के चलते निधन हो जाने तथा दोनों विकास खंडों की तमाम ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे सदस्य पद हेतु शासन के निर्देश पर जारी उप चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। उधर कोंच विकास की ग्राम पंचायत बिरगुवां बुजुर्ग के वार्ड नंबर 13 में सदस्य पद हेतु रंजना देवी व शिवकली, ग्राम पंचायत जमरोही कला के वार्ड नंबर 1 में पिंकी देवी व रामजानकी, वार्ड नंबर 5 में करन सिंह व सुघर सिंह, वार्ड नंबर 6 में प्रियंका देवी व पुष्पा देवी, वार्ड नंबर 7 में राघवेंद्र व हिमांशु, ग्राम पंचायत चांदनी के वार्ड नंबर 5 में कृष्णा देवी व राधा देवी के मध्य मुकाबला होगा। चांदनी के ही वार्ड नंबर 11 व 12 हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापिस ले लेने से वार्ड नंबर 11 में प्रमोद व वार्ड नंबर 12 में रवि कुमार सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं नदीगांव विकास खंड की कुल 65 गांवों के कुल 414 वार्डों में भी सदस्य पद हेतु उम्मीदवारों में रोचक मुकाबला होगा। मतदान आगामी 12 जून को संपन्न होगा जबकि 14 जून को मतगणना की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button