उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

बसपा से निष्कासित हुए नेताओं में से 10 की हुई पुनः वापसी

उरई (जालौन) शहर के जिला परिषद रोड़ मंशापूर्ण मंदिर के पास स्थित राधा पैलेस में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने की जबकि संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल कुशवाहा ने किया।
बैठक सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल डॉ. बृजेश जाटव ने आगामी 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों हेतु चर्चा की तथा विधान सभा बार बसपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से दस बसों का लक्ष्य रखा गया। जिसके हिसाब से जनपद की तीनों विधान सभाओं से लगभग तीस बसों से बसपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचना है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कुछ बसपा कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया गया था उन्हें बहन मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में पुनः पार्टी शामिल किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से जगजीवन अहिरवार नपा प्रतिनिधि कालपी, धीरज पहारिया, संतोष प्रजापति, रामकुमार दोहरे, नरपाल, विजय सिंह बब्बू भदौरिया, चेतन प्रकाश, मुरलीधर दोहरे, मनोज कुशवाहा, रामराज सिंह चौहान प्रमुख रहे। बैठक में प्रमुख रूप से इं० शीतल कुशवाहा प्रत्याशी माधौगढ़, मूलशरण कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि, बृज मोहन कुशवाहा मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, मनीष आंनद मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, मंडल सेक्टर प्रभारी महेंद्र सोमई, रुद प्रताप सिंह दोहरे, जिला सचिव शयाम सुन्दर कुशवाहा, मानवेंद्र निरंजन, जिला कोषाध्यक्ष, भीम नारायण कुशवाहा, नीतेश कुशवाहा, जावेद अख्तर, कमल दोहरे, सत्येन्द्र श्रीपाल, उदयवीर दोहरे, राजेश जाटव, उदय दोहरे, सेक्टर प्रभारी रफीउद्दीन पन्नू, पूर्व मीडिया प्रभारी संजय राय, केशराम जाटव, अल्ताफ हुसैन, छुन्ना पाल, उदय प्रधान विलाया, जितेन्द्र दयालु, सौरभ चौधरी, मिथलेश मास्टर, अजय गौतम, वसीम हक, राजेश बैरागढ़, रामसनेही बाबू सहित आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा में पुनः वापसी करने वालो का बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने माला पहना कर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button