उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

टीकाकरण को लेकर जनपद में 6 सितंबर को मेगा कैंप का होगा आयोजन

उरई/जालौनमुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से प्रत्येक लाभार्थी को लाभान्वित करने के लियें शासन स्तर सें प्रत्येक जनपद में दिनांक 6 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण मैगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त ब्लाक स्तरीय सीएचसी पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेन्द्रो, नगरीय स्वास्थ्य उपकेन्द्रो सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई जिला पुरूष महिला चिकित्सालय उरई, नेत्र चिकित्सालय उरई में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगे।

उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण मैगा कैम्प में आईसीडीएस, शिक्षा, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित समस्त विभागो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं सगंठनो से सहयोग की अपील की जाती है साथ ही ऐसे लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन्होने प्रथम डोज के बाद अपनी दूसरी डोज किसी कारणवस अभी तक बैक्सीन नही लगवाई, समय पर अपनी द्वितीय डोज लगवायें साथ ही लाभार्थियो का टीकाकरण ऑफ लाइन किया जायेगा।

टीकाकरण सें लाभान्वित होने के लियें आईडी आधार कार्ड बैंक पासबुक, ड्राईवर लाइसेन्स, पैन कार्ड, वोटर कार्ड में से कोई भी एक आईडी लें जाकर किसी भी टीकाकरण सत्र पर अपना टीकाकरण करा सकतें है।

1. काशीराम कालौनी कमन्यूटी हॉल उरई
2. इन्द्रा पैलेस (ठाकुर महेन्द्र सिंह पब्लिक स्कूल के पास) चुखी रोड उरई
3. किरन गार्डन अजनारी रोड उरई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button