जालौन।काशीपुरा माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। किसानों ने डीएम से नहरों को फुलगेज से चलाने की मांग की है ताकि खेतों में सिंचाई हो सके। इस समय खेतों में फसल की सिंचाई का काम चल रहा है। सिंचाई के लिए नहरों में पानी भी छोड़ा जा चुका है। लेकिन अभी तक काशीपुरा माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। जिसके चलते कुठौंदा बुजुर्ग व आसपास के किसान सिंचाई के लिए परेशान हो रहे हैं। किसान गजेंद्र सिंह सेंगर, आकाश सिंह, शिवपाल, बृजभान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह आदि ने बताया कि काशीपुरा माइनर में टेल तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है। पानी न पहुंचने से अभी तक उनके खेतों में पलेवा भी नहीं हुआ है, सिंचाई तो दूर की बात है। जिन खेतों में पलेवा होकर फसल बोई जा चुकी है, उन किसानों को खेतों में सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन गांव तक पानी न आने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे खेती नष्ट होने की आशंका हो रही है। बताया कि पहले के गांव के कुछ लोग माइनर में अवरोधक लगाकर पानी को रोक लेते हैं यह भी कारण है कि टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि माइनर में अवरोधक लगाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही नहरों को फुल गेज से चलाया जाए ताकि टेल तक पानी पहुंच सके और किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें।