पुरानी रंजिश के चलते दबंगों द्वारा की गई गोलीबारी में दो घायल, नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। तहसील के सुलखना गांव में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। दबंगों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोग बुरी घायल हो गए हैं। खून से लथपथ दोनों घायलों को उपचार के लिए माधौगढ़ ले जाया गया जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया है कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
रेंढर थाना और कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम सुलखना में रविवार देर शाम करीब पांच बजे ब्रजेंद्र सेंगर (35) पुत्र नारायण सिंह और उसका साथी इश्त्याक खान गांव में स्थित दुकान पर गुटखा लेने गए थे। पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते ब्रजेंद्र सेंगर व इश्त्याक खान पुत्र अहमद खान (35) की घेराबंदी कर गोलियां दाग दीं।
गोलियां खा कर दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। हमलावर दोनों को मरा समझ कर मौके से भाग गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे घायलों के परिजन आनन फानन उन्हें उपचार के लिए माधौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उनकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा सीओ शाहिदा नसरीन भी मौके पर पहुंच गई थीं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। बताया गया है कि ब्रजेंद्र को पेट के निचले भाग में व इश्त्याक खान को पीठ के बीचोंबीच गोली लगी है। उक्त घटना को कुछ माह पहले कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुए एक मर्डर से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें सुलखना के एक युवक की यहां लाकर हत्या कर दी गई थी।
एसएचओ रेंढर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घायल ब्रजेंद्र के भाई धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर इंद्रजीत सिंह निवासी सुलखना सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी रवि कुमार ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।