कदौरा क्षेत्र में गायों की मौत का सिलसिला जारी, ग्रामीणों में दिखी नाराजगी

कदौरा/जालौन। कदौरा क्षेत्र में सड़क पर विचरण करने वाली गायों की मौतों का सिलसिला जारी है इसके बाद भी विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारी गौर नहीं कर रहे है।
बीती शनिवार की रात तेज रफ्तार ट्रक के रौंदने से देर रात अन्ना गौवंश की मौत हो गयी तो वहीं आज रविवार की सुबह फिर एक ट्रक द्वारा अन्य एक और सड़क पर अन्ना गौवंश को रौंदा गम्भीर हालत में सड़क पर पड़े गौवंश को देख भड़के ग्रामीणों सड़क पर पहुंच कर जमा लगा दिया। जाम लगाये आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कदौरा विकास खण्ड के अधिकारी को इस समस्या के बारे में बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। जिसकी बजह से अन्ना गौवंशो की बद्दतर हालत होती जा रही है। उनका कहना है दिन में बॉलू डंप के लिए सड़क पर तेज रफतार ट्रकों से दुघर्टनाएं होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि 24 घण्टो में तीसरी वारदात मर रहे बेजुबान तो कभी राहगीर जख्मी होते नजर आ रहे है।