शैलेन्द्र याज्ञिक को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का नगर अध्यक्ष मनोनीति किया गया

उरई/जालौन। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने उरई नगर अध्यक्ष की घोषणा करते हुए शैलेंद्र याज्ञिक रामजीवन को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉल ही में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने पत्रकार संगठन का विस्तार किया जिसके संबंध में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जिसमे सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद जताई कि सभी नवीन पदाधिकारी संगठन को मजबूत एवं संगठन का विस्तार भी करेंगे। जिसके पश्चात मनोनीति हुए नए उरई नगर अध्यक्ष शैलेंद्र याज्ञिक उर्फ़ रामजीवन का पत्रकारों ने माला डालकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित रहे प्रदीप महतवानी ब्यूरो चीफ, राहुल अलाईपुरा, रविंद्र गौतम, सुधीर राना अटरिया, रविकांत चमारी, रंजीत सिंह, मानवेन्द्र सिंह, नसीम सिद्द्की, अमित राज, शैलेन्द्र बड़ागाँव मौजूद थे। रामजीवन एक स्वच्छ छवि स्पष्ट लेखनी के धनी माने जाते हैं। वही रामजीवन ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण तरीके से निर्वहन करते हुए संगठन को विस्तार करूंगा और संगठन व संगठन के प्रति सदैव सच्ची निष्ठा रखूंगा और संगठन को एक नई ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करूँगा एवं अपने पत्रकार साथियों के सहयोग में सदैव तैयार रहूँगा।