सपा व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन में झांसी पहुंचेंगे सैकड़ों व्यापारी : इमरान मंसूरी

उरई/जालौन। 14 तारीख को झांसी में होने वाला व्यापार सभा का मंडल स्तरीय सम्मान समारोह को लेकर आज व्यापार सभा के महासचिव इमरान मंसूरी ने राम कुंड के पास प्रेस वार्ता कर बताया के झांसी में होने वाले व्यापार सभा के सम्मेलन को मजबूत बनाने हेतु अधिक से अधिक व्यापारियों को जुड़वा कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आवाहन किया है तथा उन्होंने बताया के वर्तमान में जो भाजपा सरकार है इसमें व्यापारी पूरी तरह से परेशान है और व्यापारियों के साथ उत्पीड़न भी किया जा रहा है तथा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव भी हमारे सामने है आज जरूरत है कि हर वर्ग के लोगों को भ्रष्टाचारी एवं व्यापारी किसानों की दुश्मन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की तरफ से व्यापार सभा का झांसी में होने वाले सम्मेलन में बड़ी तादाद में पहुंचे इस दौरान बैठक में उपस्थित रहे इमरान मंसूरी महासचिव व्यापार सभा गोपालगंज हुई जिला उपाध्यक्ष अशरफ मंसूरी जिला उपाध्यक्ष आफताब अली विकास आदि लोग उपस्थित रहे।