उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

दस दिवसीय समाजवादी जनसंदेश यात्रा तीसरे दिन पहुंची सरावन

उरई/जालौनसमाजवादी पार्टी की दस दिवसीय जनसंदेश यात्रा के प्रथम चरण के अभियान में तृतीय दिन आज गोहन, हिंगुटा, बोहरा, राजपुरा, रूपापुर, सरावन पहुंची। जहाँ पर बूथ लेबल समीक्षा कार्यक्रम, समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार एवं जन चौपालें आयोजित हुई जिसका जन समुदाय ने भरपूर सहयोग एवं समर्थन किया। बैठक में प्रत्येक बूथ पर यह समीक्षा की गई कि अभी तक कितने नवयुवक या नवयुवतियां विधानसभा में मतदाता नहीं हैं। नवीन मतदाताओं को जोड़ने हेतु फार्म संख्या 6 भरकर उन्हें मतदाता सूची में अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही समाजवादी पार्टी का झंडा लोगों को देते हुए उन्हें उनके आवासों पर लगवाया गया। आज संपर्क के दौरान अशोक राठौर के साथ चौपालों पर राधेलाल राठौर अमखेड़ा, सुरेंद्र सिंह सेंगर हदरुख, रमेश चंद्र, रघुनंदन सरावन, विशुद्धानंद रजक, भगत सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद पंडितपुर, मानिकचंद प्रधान बौहरा, कमलेश राठौर बोहदपुरा, राम लखन फौजी, परमात्मा शरण फौजी, वृंदावन गोहन, सरदार खान सरावन, प्रशांत राठौर नाहली, छोटू कुदरा, सतीश राठौर तीतरा, अर्जुन राठौर छौना, नरेन्द्र सिहारी, संजय, वीरू, जितेंद्र, आकाश राठौर राजू दोहरे, गोविंद याज्ञिक, देव सिंह कुशवाहा, हरनारायण पाल, रामअवतार पाल रूपापुर आदि सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button