नागेन्द्र पाठक बने कोतवाली उरई के नए कोतवाल, संभाला अपना चार्ज

– जुआ, सट्टा, अवैध शराब का धंधा करने वालों की खैर नहीं
उरई। झाँसी जिला से स्थानांतरण होकर जनपद में कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक को जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान रवि कुमार ने मुख्यालय के शहर कोतवाली की जिम्मेदारी दी।
कोतवाली का चार्ज लेने के बाद पहले तो शहर कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक अपने अधीनस्थों से रूबरू हुए। बाद में उन्होंने पत्रकार वार्ता में वताया कि पुलिस कप्तान रवि कुमार ने उन्हें जिम्मेदारी दी वो पूरी लगन और ईमानदारी से उसका निर्वाहन करेगे। शहर कोतवाल ने बताया कि 1986 बैच में उनकी पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उन्होंने बताया कि वो इटावा, कनौज, कानपुर देहात, झाँसी में कई बार थानों में तैनात रहे है। जहाँ उन्होंने ईमानदारी से थानेदारी की है। शहर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने कहा कि अपराधी कितना भी रसूक वाला हो वो उसे किसी भी कीमत पर नही छोड़ेंगे। कोतवाली क्षेत्र में जो भी माफिया जुआ, सट्टा, अवैध शराब व और भी किसी प्रकार का काला धंधा करता है उसे बो किसी भी सूरत में नही छोड़ेंगे। शहर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने कहा कि वो हमेशा अपने उच्चजाधिकारी के आदेशों का पालन करके अपनी डयूटी करेगे।