उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विश्व हिंदू परिषद ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 59वां स्थापना दिवस

कोंच (पीडी रिछारिया) विश्व हिंदू परिषद ने अपना 59वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को उरई रोड स्थित शकुंतला पैलेस में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए चित्रकूट कामतानाथ मुख्य द्वार के पीठाधीश्वर संत मदन गोपाल दास ने कहा, समय की मांग है कि हिंदू भी कम से कम चार बच्चे पैदा करे, दो समाज और राष्ट्र की रक्षा में अर्पित कर दें और दो अपने लिए रखें। हिंदुओं को एकजुट बनाए रखने में विहिप की बहुत बड़ी भूमिका है। विश्व हिंदू परिषद ने जातीय और वर्गीय संकीर्णताओं से ऊपर सर्व हिंदू समाज की हित चिंता की है। उन्होंने लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विहिप का समाज, देश व हिंदुत्व के क्षेत्र में किया जा रहा योगदान अतुलनीय है।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सेंगर की अध्यक्षता में संयोजित समारोह में चित्रकूट कामदगिरि धाम से पधारे संत मदन गोपाल दास मुख्य अतिथि व संघ के पदाधिकारी ओमनारायण मुख्य वक्ता के रुप में मंचासीन रहे। विहिप जिलाध्यक्ष महंत गुरुदयाल शर्मा व मंत्री आचार्य तेजस विशिष्ट अतिथियों की पांच में शामिल रहे। विहिप नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह व मंत्री संतोष तिवारी ने मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

समारोह में बड़ी संख्या में शामिल क्षेत्र वासियों के बीच बोलते हुए ओमनारायण ने विहिप की स्थापना के उद्देश्य से लेकर वर्तमान में विहिप द्वारा समाज व समूचे देश में हिंदू समाज की एकजुटता और उनके कल्याण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों व मठ मंदिरों के संरक्षण और उनके पुनरोद्धार के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ के द्वितीय सर संघ चालक गोलवरकरजी के सानिध्य में 1964 में विहिप की स्थापना की गई थी और तभी से विहिप के असंख्य कार्यकर्ता हिंदुत्व की पताका लेकर नए भारत का निर्माण करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन में विहिप की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है और इसी का परिणाम है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण पूर्ण होने की दिशा में है।

वहीं समारोह में भूमि पर रोली चावल से भारत का मानचित्र बनाकर उसके अंदर सुंदर अक्षरों में अखंड भारत लिखकर रंगोली सजाने वाली बालिका मुस्कान झा की महंत ने सराहना की। संचालन अर्पित वाजपेयी ने किया। इस मौके पर कैलाश मिश्रा, शिवप्रसाद निरंजन, अभिनव दीक्षित, मिरकू महाराज, मयंक मोहन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, ब्रजेंद्र वाजपेयी, आकाश उदैनिया, गौरव सोनी, अवधेश पटेल प्रधान, सागर अग्निहोत्री, रामराजा, नीरज, राजा टेंगुरिया, सुधीर सोनी, सुधीर चौधरी, जीतू गिरवासिया, पवन झा, सर्वचरण वाजपेयी, बादाम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button