उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
‘प्रशासन चला गांव की ओर’ के तहत तहसीलदार ने माड़री में लगाई चौपाल

जालौन (बृजेश उदैनिया)। प्रशासन चला गांव की ओर अभियान के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत तहसीलदार ने ग्राम माड़री में चौपाल लगा कर गांव की सुनी समस्या तथा उनके निस्तारण किये जाने के आदेश दिये। शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन के गांव-गांव जाकर उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा विकास की समीक्षा किए जाने के उद्देश्य प्रशासन चला गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्र शासन चला गांव की ओर के तहत सोमवार को तहसील दार बलराम गुप्ता ने ग्राम माड़री में जाकर जन समस्याओं को सुना तथा वहां के विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के आदेश भी संबंधित विभागों को दिए गए। इस मौके पर तकरीबन 1 सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे तथा प्रधान लेखपाल सहित सचिव आदि भी मौजूद रहे।