कांग्रेसियों ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

उरई (जालौन)। शहर की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर आज मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दकी के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. शयाम सुन्दर, इं. संतराम वर्मा, अरविंद सेंगर, फैजानुल हक, करन श्रीवास, राजेश मिश्रा सहित दर्जन भर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए अवगत करवाया कि शहर कांग्रेस कमेटी रविवार को वार्डो का निरीक्षण जिनमें विभिन्न समस्याओं को देखा जिन्हें दूर करवाये जाने के सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मोहल्ला रामकुंड नया पटेलनगर मुख्य मार्ग जो कि होम्योपैथिक सरकारी चिकित्सालय से लेकर हनीफ मंसूरी के मकान तक कच्चा रास्ता है जिसकी वजह से जलभराव रहता है। जिसकी वजह से आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह सूर्यनगर मुहल्ले में एमएस उत्तम माध्यमिक विद्यालय से मुईन पूर्व सभासद के मकान तक खुली नाली पड़ी है जिसमें जाल लगवाया जाये इसके साथ ही चंद्रनगर में खुराना गली के नुक्कड़ पर पेशाब घर व कूड़ेदान बना है तथा नाली पर अतिक्रमण है तथा नालियों में पानी के अवरोध की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है जहां पर नाली निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है।