प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है विकास की गति : डा. दिलीप सेठ

उरई। प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोटरा नगर पंचायत परिसर में सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. दिलीप सेठ के मुख्य आतिथ्य में मिशन व्यापारी कल्याण योजना सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवित शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. दिलीप सेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। पूर्व में इतना विकास किसी भी सरकार द्वारा नहीं किया गया। प्रदेश सरकार पानी, बिजली, सडक़, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं जनमानस को मुहैया कराए जाने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा उन गरीब लोगों को भी लाभान्वित किया गया जो सड़क के किनारे अपनी दुकानें लगाकर अपना पेट पालते थे। सरकार द्वारा उन्हें दस हजार रुपए पुर्नस्थापित करने के लिए दिए गए क्योंकि कोरोना काल के चलते इन लोगों के सामने रोजीरोटी की समस्या खड़ी हो गई थी। कोटरा नगर पंचायत में एक सैकड़ा लोगों को चार प्रतिशत ब्याज पर लंबे समय के लिए आसान किश्तों पर रकम दी गई जिसमें पच्चीस प्रतिशत की छूट भी सरकार द्वारा प्रदान की गई। प्रदेश सरकार द्वारा राजमिस्त्री या पल्लेदार हो या किसी दुकानदार के यहां काम करने वाला व्यक्ति हो सभी के लिए सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया गया जिससे वह अपने परिवार का पेट पाल सकें और अगर उनकी आकस्मिक मौत भी हो जाती है तो उनके परिवार को धनराशि भी सरकार दे रही है। डा. दिलीप सेठ ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के लिए भी कई योजनाएं चला रही है जिनका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है। जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं उनकी अगर आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार उन्हें दस लाख रुपए देने का काम कर रही है। कार्यक्रम को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान कोरोना काल में जनसेवाओं में सहभागिता व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोटरा नगर पंचायत आशाराम अग्रवाल, डकोर मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह राजपूत, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, हरिओम बाजपेई, मणिशंकर अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, राजू दीक्षित, रवि सोनी, जीतू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।