विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने हिंदू हितों पर आवाज उठाने का लिया संकल्प

कोंच। हिंदू हितों को लेकर मुखर रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख आनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को धनुताल के समीप सभासद दंगल यादव के आवास पर मनाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने हिंदू हितों के लिए आवाज उठाते रहने का संकल्प लिया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीश पालीवाल, जिला मंत्री आचार्य तेजस, उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बौद्धिक प्रमुख सागर चौबे, सहमंत्री श्यामजी शर्मा ने संयुक्त रूप से भारत माता व अन्य महापुरुषों के चित्रों पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य तेजस ने कहा, सनातन हिंदू धर्म की रक्षा करने और राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिए सभी हिंदू भाई एकजुट होकर आगे आएं। अन्य अतिथियों ने संगठन निर्माण, उद्देश्य व नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हिंदू हितों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर नगर मंत्री संतोष तिवारी, आशुतोष रावत, अवधेश पटेल, महेंद्र चंदेरिया, मनीष अग्रवाल, दीपू श्रीवास्तव, मुकेश सोनी, निखिल सोनी, रामजी अग्रवाल, सनी ताम्रकार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन अर्पित वाजपेयी ने किया।