होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर कमाण्डेंट दी भावभीनी विदाई

उरई/जालौन। आज गुरुवार को शहर के रामनगर अजनारी रोड स्थित जिला होमगार्ड कमाण्डेंट कार्यालय पर सेवानिवृत्त होने पर होमगार्ड सोबरन पाल का विदाई समारोह जिला कमाण्डेंट विनोद कुमार शाक्य, कमल सिंह सचान एडीसी, दिनेश सचान बीओ, कम्पनी कमाण्डर कदौरा चन्द्रशेखर, होमगार्ड बलराम पाल, होमगार्ड रामानंद पाल, जयप्रकाश बड़ागांव, के.के. मिश्रा, शिवहरी सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, रामनरेश सिंह, पूरनलाल, बबलू, वीरेंद्र, शयाम बाबू, अशोक दुबे, साहब सिंह, बलराम पाल, नरेन्द्र शुक्ला, उदय पाल, रामचंद्र, राजीव पांचाल, सतीशचंद्र, कमलेश कुमार, फूलसिंह, रामप्रकाश, लवलेश, राधेलाल सहित अन्य कम्पनी के समस्त होमगार्ड मौजूद रहे। इस दौरान सेवानिवृत्त होमगार्ड सोबरन पाल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कमाण्डेंट विनोद कुमार शाक्य ने गीता, छाता, टार्च, माला, साल भेंट कर माला पहना कर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त सोबरन पाल ने जीवन भर अपनी डयूटी को लगन और मेहनत के साथ अंजाम दिया उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।