राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की अर्पिता ने दी प्रस्तुति

कोंच/जालौन। कोविड जैसी विकट परिस्थितियों के बीच विगत वर्ष शुरू हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल निरन्तर सार्थक परिणामों के साथ अपने साथ उपलब्धियों की नई इबारत जोड़ता जा रहा है।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकापर्ण महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में संस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की अर्पिता सिंह को अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुति करने का अवसर मिला। लोकार्पण कार्यक्रम में अर्पिता के साथ अर्पिता के संगीत गुरु राकेश श्रीवास्तव द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के सामने कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की अर्पिता द्वारा प्रस्तुति देने पर कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़े तमाम लोगों ने अर्पिता को बधाइयां दी इसके साथ ही फेस्टिवल से जुड़ी फिल्मी हस्तियों ने भी अर्पिता को वीडियो एवं अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं प्रेषित कर मनोबल बढ़ाया। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अभिनेत्री नीलिमा नील, अभिनेता मानसिंह करामाती, अभिनेता बृजेश मौर्य, मिस बुन्देलखण्ड सिमरन कौर, निर्देशक अशोक महेरा आदि ने अर्पिता को शुभकामनाएं प्रदान कर हौसला अफजाई की। संस्थापक/संयोजक पारसमणि ने कहा कि अर्पिता को फेस्टिवल की तरफ से ढेरों बधाइयां, फेस्टिवल से जुड़ी प्रतिभाओं को एक नई पहचान मिले यह फेस्टिवल का प्रयास रहता है।