ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

उरई/जालौन। ग्रामीण पत्रकारों की समस्या सुनने और उन्हें सम्मानित करने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला जालौन में जिला स्तरीय बैठक उरई मुख्यालय सिटी सेंटर में 29 अगस्त दिन रविवार को संपन्न हुई।
जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 200 पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं व्यक्त की साथ में संगठन को मजबूत बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर बीवी गौर मंडल अध्यक्ष झांसी मंडल, अरविंद कुमार दुबे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रोफेसर सलिल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेंद्र श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह चौहान ने की।
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने आह्वान किया कि सभी पत्रकार निष्पक्ष एवं संगठित होकर कार्य करें पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://youtu.be/XHfvWFjnXys
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश और जिला टीम ने सभी पत्रकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजन टीम में नसीम सिद्दीकी, सलमान खान, विकास, कासिम खान, तौसीफ रहमानी, बड़े गुप्ता आदि शामिल रहे।