जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में उप जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कार्यालय कक्ष में समस्त उप जिलाधिकारियों से मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में 24 अगस्त 2021 को मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन जनपद स्तर पर एवं तहसील स्तर पर करा दिया गया हैं। आलेख्य प्रकाशत मतदेय स्थलों की सूची जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों एवं समस्त उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी हैं।
वर्तमान सांसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के उपरान्त शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं उक्त कार्य निर्धारित तिथि के अन्दर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक हैं।
आयोग के निर्देशानुसार अन्तिम रूप से तैयार मतदेय स्थलों की सूची की फीडिंग का कार्य कन्ट्रोल टेबिल मेनेजमेन्ट सिस्टम एवं कोरिलेशन टेबिल पर फीडिंग का कार्य 15 सितंबर 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना हैं। उक्त कार्य आयोग की वेबसाईट पर फीड किये जाने संबंधी पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली जाये। जिससे मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को समस्त संलग्नकों के साथ मतदेय स्थलों का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जा सके। आयोग का उक्त कार्य अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों से बारी-बारी उनके तहसीलों के अन्तर्गत राजस्व वसूली की भी जानकारी की जो राजस्व वसूली धीमी पाये जाने पर वसूली में और प्रगति लाये जाने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होने यह भी कहा कि जो भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है उसकी फोटो खींचकर आख्या तत्काल उपलब्ध करायी जाये। उन्होने यह भी कहा कि भू-माफियों द्वारा तालाबों के अवैध कब्जों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी।
उन्होने यह भी कहा कि आईजीआरएस पर शिकायत प्राप्त होने के उपरान्त भी उसकी निस्तारण किये जाने की कार्यवाही में बिलम्ब होता है जबकि इसके संबंध में संबंधित को पत्र भी प्रेषित किये जाने के बाबजूद भी निस्तारण की कार्यवाही समय पर नही हो पाती है ऐसी स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह सहित राजस्व विभाग के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।