वृद्धा आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

उरई। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री तरूण सक्सेना के निर्देशन में आज तहसील उरई के अन्तर्गत मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम राठ रोड उरई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत सम्पन्न इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारियां देते हुये बताया कि जो व्यक्ति 60 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं और उनके बच्चे अथवा निकट रक्त सम्बन्धी जिनके वह संरक्षण में हैं, से भरण-पोषण प्राप्त करने के अधिकारी हैं, चाहे वह उनके पुत्र या पुत्री हो अथवा नाते-रिश्तेदार हों। यदि वृद्धजनों के भरण-पोषण करने से उनके पाल्य अथवा वारिसान इन्कार करते है तो उनके विरूद्ध जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना-पत्र वृद्धजन की ओर से दिया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के दायरे में लाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता अथवा अपने घर के अन्य बुजुर्गों या जिनके साथ वह रह रहे हैं, की सम्पूर्ण देख-भाल जरूर करें। यह ईश्वर की सेवा के समान है और सुखी व संतोषी जीवन का मूल मंत्र है। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के नागरिकों के अधिकारो के सम्बन्ध में बताया और उन्होंने यह भी बताया कि अनुच्छेद-17 के अन्तर्गत छुआ-छूत की प्रथा को भी खत्म कर दिया गया।
जिला समाज कल्याण श्री लाल जी यादव ने अपने विभाग द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना व अन्य संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर शोधाधिकारी श्री एम० अकील अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संवासियों को जानकारी दी।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सुलह अधिकारी प्रदीप कुमार सक्सेना व अधीक्षक देवेन्द्र त्रिवेदी, प्राधिकरण कार्यालय लिपिक श्री अवधेश कुमार सोनी, राजस्व विभाग से लेखपाल श्री राजेन्द्र प्रजापति, वृद्धाआश्रम के प्रबन्धक श्री रमेश भदौरिया, लेखाकार श्री शिवशंकर, पीएलवी टीम लीडर श्री दीपक नारायण, महेश सिंह परिहार, करन सिंह यादव, योगेन्द्र तखेले, रामदेव चतुर्वेदी, महेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, दीक्षा तिवारी समेत संवासी उपस्थित रहे।