कोरोना काल में अपने माता पिता खो चुके बच्चों को मिलेगी सहायता राशि : कंचन जायसवाल

उरई। उ० प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य डॉ० कंचन जायसवाल ने उ० प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कांशीराम कालोनी उरई में किया गया। शिविर के दौरान उन्होने उपस्थित महिलाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई।
मा० सदस्य महोदया द्वारा उपस्थित महिलाओं को मास्क का वितरण किया तथा छोटे बच्चियों को हेयर बेण्ड एवं मास्क उपलब्ध कराये। उन्होने जन चौपाल में आये हुये आवेदन पत्रों को बड़े ही गम्भीरता पूर्वक सुनते हुये संबंधित विभागों को निस्तारित करने हेतु अग्रसारित किये।
मा० सदस्य महोदया ने उपस्थित महिलाओं को जनसुनवाई में कहा कि सभी लोग कोविड-19 का पालन करते हुये मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करे। जन चौपाल में आये हुये विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया तथा यह भी कहा कि जो भी योजनायें शासन द्वारा चलायी जा रही है उससे महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक होना चाहिये जिससे उसका लाभ उसे मिल सके।
मा० सदस्य महोदया द्वारा शासन की योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, जनधन योजना, निःशुल्क राशन वितरण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं समस्त प्रकार के पेंशन योजना के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि इससे कौन-कौन से लोग लाभान्वित हो रहे है तथा जो इससे लाभान्वित नही हो पा रहे है वह संबंधित विभागों में जाकर के योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
उन्होने आयुष्मानकार्ड एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर लाभ ले। उन्होने मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के संबंध में भी अवगत कराया तथा कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम हो तथा उसके माता-पिता कोरोना काल में मृत हो जाने के पश्चात उसे 4000 रु० की धनराशि प्रतिमाह दी जायेगी।
मा0 सदस्य महोदया ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में अभी और कार्य करने की जरूरत है जिसके लिये उन्होने समस्त विभागों द्वारा कैम्प लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करे जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल गहोई बहुगुणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ० अमरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई विमलापति, जिला सूचना अधिकारी केवी मिश्र, महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।