लोक अदालत में 380 वादों का हुआ निस्तारण, 22175 रुपए जुर्माना वसूला

कोंच/जालौन। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक मुंसिफ कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सिविल जज जूडि पलाश गांगुली की अदालत में कई वर्षों से चल रहे दीवानी, एफआर, जुआ अधिनियम, एमवी एक्ट आदि से सम्बंधित कुल 569 वादों के सापेक्ष 380 वादों का निस्तारण किया गया जबकि 22175 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान फौजदारी लिपिक नागेंद्र चौहान, स्टेनो दिलबहादुर, वाद लिपिक प्रभाकर सिंह, पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इकाई कोंच विनोद निरंजन सेता व हलीम मोहम्मद आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि पिछले कई वर्षों से चल रहे मुकदमों में उभय पक्षों की आपसी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने के लिए गत बुधवार और शुक्रवार को कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसके बाद 14 मई शनिवार को मुंसिफ कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया।