समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री को भेजा पत्र

जालौन। नगर को रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए चल रहे प्रयासों की कड़ी में समाज सेवी ने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कोंच, जालौन, फफूंद प्रस्तावित रेलवे लाइन को आगामी बजट में स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री को पत्र भेजकर लिखा कि नगर की जनता काफी समय से नगर को रेलवे मानचित्र पर देखने का सपना देख रही है। इसके लिए समय समय पर नगरवासियों द्वारा आंदोलन भी चलाए गए हैं। उन्होंने लिखा कि रेलवे ने जालौन नगर को भारतीय रेल के मानचित्र पर लाने के लिए वर्ष 2014 में कोंच जालौन फफूंद रेलवे लाइन का सर्वे कराया था। विभाग द्वारा 89.68 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट 10 फरवरी 2014 को रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। इसके अलावा महोबा, राठ, जालौन, बंगरा, भिंड की 218 किलोमीटर रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक इलाहाबाद द्वारा 29 मार्च 2012 को रेलवे बोर्ड को भेज दी गई थी। लेकिन इसके बाद बजट आवंटन न होने के चलते कोई प्रगति नहीं हुई। समाजसेवी ने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से प्रस्तावित रेलवे लाइनों को आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में स्वीकृति दिलाने की मांग की है। जिससे बुंदेलखंड के पिछड़े इलाकों का विकास हो सके और किसानों के साथ युवाओं को रोजगार मिल सके।