उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
पाली प्रभारी निरीक्षक ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

हरदोई। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ कस्बे में मास्क चेक किए। कई दुकानदार एवं राहगीर बिना मास्क के मिले जिन पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई कर उन्हें छोड़ा गया और भविष्य में मास्क लगाने को कहा गया। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने पुलिस बल के साथ पाली कस्बे के बाजार, बस अड्डा एवं बरगद चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई दुकानदार एवं राहगीर बिना मास के मिले उन पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई कर छोड़ा गया एवं भविष्य में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने को कहा गया। जिस दौरान थाने के उपनिरीक्षक अनुपम भदौरिया, अविनाश कुमार, सुखपाल, कांस्टेबल मोहित कुमार आदि पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।