भारतीय उच्चायोग के द्वितीय सचिव ने किया कोंच काव्य कुंभ के ‘लोगो’ का लोकार्पण

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। बुंदेलखंड के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन कोंच काव्य कुंभ के ‘लोगो’ का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया गया। भारतीय उच्चायोग त्रिनिदाद एवं टोबेगो के पूर्व द्वितीय सचिव एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार के सहायक निदेशक डॉ. दीपक पांडे ने कोंच काव्य कुंभ के ‘लोगो’ का वर्चुअल लोकार्पण किया।
कोंच को साहित्य पटल पर एक नई पहचान देने के उद्देश्य से कोंच काव्य कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसके ‘लोगो’ में पुरातत्व स्थल बारहखंभा का छायाचित्र सम्मिलित है। वेस्टइंडीज विश्वविद्यालय में अध्यापन के साथ साथ विभिन्न शैक्षणिक एवं साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित डॉ. दीपक ने ‘लोगो’ का लोकार्पण करते हुए हर्ष व्यक्त किया और कहा कि बुंदेलखंड जैसे अति पिछड़े इलाके के लिए मील का पत्थर साबित हुए कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा कोंच काव्य कुंभ का आयोजन सराहनीय है और उनकी यही कामना है कि यह सफल हो। वहीं संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच काव्य कुंभ का आयोजन 300 शहरों के 1100 से अधिक कवियों से सुसज्जित होगा।