स्वतंत्रता सैनानी की धर्मपत्नी ने किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण शुद्ध बनाये रखने का संदेश

उरई। अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वर्गीय श्री रामपाल मौर्य की धर्म पत्नी सरस्वती देवी निवासी पाठकपुर ने रामकुण्ड के मैदान में वृक्षारोपण किया। स्वतंत्रता सैनानी रामपाल मौर्य की पत्नी सरस्वती देवी ने रामकुण्ड के मैदान में पहुँचकर फलदार एवं छायादार वृक्ष अपने पुत्र मुकेश मौर्य के साथ रोपे।
लगभग 65 वर्षीय सरस्वती देवी ने बताया में कई वर्ष से अपने पति की याद में एक वृक्ष लगा रही हूँ। लगाए हुए वृक्षों की रक्षा हमारे पुत्रो द्वारा की जाती है। दर्जनों पेड़ हरे भरे देखे जा सकते है। पैसे के अभाव में बाउंड्रीवाल नही करा सकी हूँ। अंग्रेजो से लोहा लेने वाले अपने पूज्य पति रामपाल मौर्य के नाम का पत्थर भी लगवा दिया है। पार्क में वृक्षारोपण में कामरेड का भी बड़ा महत्व बताया है। इस मौके पर इंकलाब नवजबान सभा के नगर संयोजक मुकेश कुमार मौर्य, का० राम सिंह चौधरी, राजू कुशवाहा, अशोक कुमार मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, हरिबाबू, हरीशंकर अधिवक्ता श्याम सुंदर स्वर्णकार उपस्तिथि रहे।