महीनों से बंद पड़ा सड़क निर्माण का अधूरा कार्य, मोहल्लेवासियों का निकलना हुआ दूभर

उरई। जालौन रोड स्थित जानकी पैलेस सुशील नगर में नगर पालिका परिषद उरई के ठेकेदार शलिल गुप्ता द्वारा बनवाई जा रही 140 मीटर लम्बी सीसी सड़क निर्माण कार्य में मात्र 40 मीटर निर्माण करवाये जाने के बाद दो माह से सड़क निर्माण बंद कर दिया गया है। जबकि नाली निर्माण ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ करवाया जा चुका है। मगर 100 मीटर सड़क निर्माण ठेकेदार शलिल गुप्ता द्वारा नहीं करवाया जा रहा है। जिसकी वजह से सड़क पर डाली गयी मिट्टी में बारिश का पानी भर जाने तथा सड़क से ट्रैक्टर निकलने की बजह से दो-तीन फिट गहरे गढ्ढे हो गये जिसकी वजह से वाहनों का आवागमन तो दूर की बात है आम लोगों का पैदल निकलना भी दूभर होता जा रहा है। इस सम्बंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि अधूरे पड़े सड़क निर्माण करवाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों से भी बात की गयी। इसके बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं करवाया जा सका है जिसका खामियाजा मोहल्ले के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित में जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है।