उत्तर प्रदेशकानपुरटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

कानपुर। साइबर ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की बड़ी वेबसाइटों पर भी सेंध मारी कर रखी है। क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन साइट पर फर्जी कंपनी रजिस्टर्ड करके लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का राजफाश कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अब तक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सौ से ज्यादा लोगों को ठग कर चार करोड़ से अधिक का चूना लगाया है।

एलईडी टीवी के नाम पर धोखाधड़ी होने की शिकायत की थी :
थाना स्वरूपनगर क्षेत्र के रहने वाले दीपक गुप्ता कैरेबियन ओवर सीज कम्पनी के डायरेक्टर हैं। उन्होंने बीती 26 जुलाई को स्वरूपनगर थाने में एलईडी टीवी के नाम पर धोखाधड़ी होने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मेरे कारपोरेट खाते से 14800 व 12656 रूपये की राशि ट्रान्सफर की गयी। जो इन्डिया मार्ट पर रिक्वायरमेण्ट आफ एलईडी के नाम पर विशटेल प्राइवेट लिमिटेड के कारपोरेट खाते में ट्रान्सफर किये गये थे। लेकिन खातों की जानकारी पता करने पर खाते कारपोरेट खातें न होकर विकास व संजय के नाम के बचत खाते हैं। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद कुशीनगर के तरयासुजान निवासी विकास कुमार व नोएडा सेक्टर 27 निवासी अजय पाल को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रान्च टीम को जांच में पता लगा कि घटना से जुड़े तीन आरोपित पूर्व से जिला कारागार गुरूग्राम (हरियाणा) में निरूद्ध हैं। उनसे पूछताछ की गयी तो घटना की परत दर परत खुलती चली गई। जेल में बंद अंकित सिंह,शिवम सिंह, अमरजीत ने बताया कि हम सब लोग मिलकर फर्जी कॉल सेन्टर चलाते थे। लोगों से एलईडी टीवी व अन्य मंहगे सामान मंगाने के नाम पर फर्जी तरीके से काल कर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे। गुरूग्राम में भी 4 करोड़ की ठगी की गयी है। जिसमें गुरूग्राम जिला कारागार में निरूद्ध हैं। कानपुर में दीपक गुप्ता के साथ भी इसी प्रकार फ्राड किया है।

किराए पर लेते थे एकांउट :
स्वरूप नगर मामले की जांच में क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गये विकास कुमार श्रीवास्तव और पंकज पाल ने बताया कि लोगों से पैसे मंगाने के लिए हम किराए पर एकांउट लेते थे। यह एकाउंट किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति का हो सकता है। जिसमें कुछ खाता धारको से 5 से 10 परसेन्ट कमीशन पर खाते लेकर फ्रॉड की रकम मंगायी जाती है। रकम का शेयर आपस में बांट लेते हैं, खाता धारक व खाता दिलाने वाले को अलग से कमीशन दिया जाता है। मामले में अभी एक अभियुक्त वांछित है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button