सोते रहे किराएदार, चोरों ने उड़ाए लाखों के नकदी व जेवर, तीन ट्रैक्टरों की बैटरी पार की

कोंच (पीडी रिछारिया) सर्दी का मौसम आते ही चोर एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रात के अंधेरे में एक घर में धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिए। इस घर के लोग गांव गए हुए थे और किराएदार सोते रहे। इसके अलावा चोर सड़क किनारे खड़े तीन ट्रैक्टरों की बैटरी भी चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नया पटेलनगर निवासी जागेश्वर पुत्र रामबाबू वाराणसी में रहकर काम धन्धा करता है। यहां बने मकान पर उसकी पत्नी अर्चना अपने बच्चों के साथ रहती है। 14 नवंबर को खेती के काम के चलते अर्चना कमरों में ताले डालकर बच्चों के साथ अपने गांव कैलिया गई हुई थी जबकि मकान की ऊपरी मंजिल पर किराएदार रवि राठौर पुत्र बाबूलाल था। 15/16 की रात चोर पीछे बने एक घर के रास्ते जागेश्वर के मकान की छत पर आ गए और सीढ़ियों की कुंडी खोलकर नीचे कमरे में पहुंच गए। चोरों ने कमरे में लगा ताला तोड़कर अलमारी बक्से आदि में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए कीमत के तमाम आभूषण और 35 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए और आसानी से निकल गए। सुबह जब किराएदार रवि नींद से जागा तो उसने सीढ़ियों की कुंडी खुली देखी और नीचे कमरे का ताला टूटा हुआ देखा। उसने इसकी सूचना जागेश्वर व उसकी पत्नी अर्चना को दी। कुछ समय बाद मकान पर पहुंचकर अर्चना ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कोतवाल बलिराज शाही ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए वहां आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। अर्चना ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाल ने शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की बात कही है। मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का जब इतने से मन नहीं भरा तो मोहल्ले में सड़क किनारे खड़े श्रीराम याज्ञिक, हरीसिंह व लोकेंद्र के ट्रैक्टरों की बैटरी भी ताले तोड़कर चोरी कर ले गए। पप्पू राठौर के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने से बच गई। उसकी बैटरी में लगा ताला टूटा हुआ मिला। वहीं जागेश्वर के पड़ोसी संतोष राठौर के घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी चोर बाहर से लगा गए थे।