उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

प्रदेश सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही मदद : शिवराम कुशवाहा

माधौगढ़जनपद जालौन में पचनदा की सहायक नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसकी वजह से जगम्मनपुर क्षेत्र में नदी किनारे बसे ग्रामीण इलाके पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है। कोटा बैराज से चंबल में छोड़े गए पानी और सिंध नदी में आई बाढ़ के कारण पचनदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से कई गांवों से संपर्क ही टूट गया है। जहां जिला प्रशासन अपने तरफ से ग्रामीणों की हर तरह से मदद करने में जुटी हुई है।
ऐसे में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों का हाल-चाल लेने के लिए समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने पीड़ित लोगों से संपर्क किया एवं भरोसा दिलाया कि शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाई जाएगी इसके संबंध में हमारी प्रशासन से बात हो चुकी है और जो संभव मदद होगी आप लोगों को अवश्य कराई जाएगी इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को बर्बाद करने का काम कर रही है किसानों मजदूरों के लिए भाजपा मुसीबत बनकर सामने खड़ी है और चुनाव आते ही भोले-भाले किसानों मजदूरों को लालच देने का काम करती है और उसके बदले में सिर्फ अपने पक्ष में वोट डालने का काम करवाती है। उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और किसी प्रकार का किसान मजदूरों के साथ भेदभाव नहीं करेगी साथ ही न किसी का हक छीना जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने बाढ़ से प्रभावित प्रेमचंद, उदल सिंह, तुलाराम, शिवराज सिंह, राजू सिंह, तेज राम सिंह, रामसेवक, फूल सिंह, रघुनंदन, संतोष, शिवचरण सिंह, संतोष कोटेदार, रामअवतार राजपूत, जयप्रकाश आदि सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बालक रामपाल, दीपक सिंह सेंगर, श्याम किशोर, चंद्रभान पाल, शिवम सिंह, शिवचरण सिंह राजपूत, संजीव कुमार ओझा, नंदलाल सिंह राजपूत, राम अवतार राजपूत, नितेश राजपूत, गजराज राजपूत आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button